बिलासपुर जिले के घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दकड़ी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के तुरंत बाद एक कार में अचानक आग लग गई। घटना उस वक्त हुई जब चालक वाहन लेकर पंप से बाहर निकल ही रहा था। कार से धुआं उठता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और चंद पलों में ही लपटें उठने लगीं।
सौभाग्यवश, वहां मौजूद स्थानीय युवाओं ने समय रहते पानी और फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया। अगर कुछ मिनट की और देर हो जाती, तो आग पेट्रोल टैंक तक पहुंच सकती थी जिससे बड़ा विस्फोट हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहन कुमार नामक व्यक्ति जो दकड़ी चौक में ही दुकान चलाता है, रात करीब 9 बजे अपनी कार में पेट्रोल भरवाकर जैसे ही बाहर निकला, तभी गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, कार के बोनट से आग की लपटें उठीं और कुछ ही देर में पूरी कार जलने लगी। घने धुएं और लपटों ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।
मौके पर मौजूद युवकों ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए बाल्टियों में पानी और पंप पर रखे अग्निशमन उपकरणों का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया। उनकी सूझबूझ और तत्परता से न केवल कार चालक को सुरक्षित निकाला गया, बल्कि संभावित बड़ा हादसा भी टल गया। हालांकि, वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि कार में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे युवाओं की प्रशंसा की।