हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में मंगलवार को क्रिकेट खेलते-खेलते एक युवक की जान चली गई। 31 वर्षीय विजय कुमार गेंदबाजी करते वक्त अचानक मैदान में गिर गया। साथी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुबह से युवक के सीने में दर्द हो रहा था और पसीना भी आ रहा था। ऐसे में युवक को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम से मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
जानकारी के मुताबिक धर्मपुर कॉलेज में मंगलवार को सरी और कुज्जाबल्ह के बीच क्रिकेट का मैच चल रहा था। सरी की ओर से विजय कुमार गेंदबाजी करने उतरे। तीन गेंद के बाद जैसे ही विजय चौथी गेंद डालने के लिए पीछे मुड़ा तो वह गश खाकर मैदान में गिर गया। पहले खिलाड़ियों को लगा कि वह पांव फिसलने से गिर गया, लेकिन जब वह उठा तो सभी भागते हुए पहुंचे। विजय को तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया। डाॅक्टरों ने विजय को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सका। विजय की पहचान धर्मपुर के कपाही गांव निवासी के रूप में हुई है। उधर, धर्मपुर के डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगेगा।
मलाणा में ढांक से गिरकर रोहतक के युवक की मौत
हरियाणा के रोहतक से घूमने मलाणा (कुल्लू) पहुंचे 21 साल के युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मरने वाले की पहचान साहिल (21) निवासी रोहतक के रूप में हुई है। वह अपने कुछ साथियों के साथ घूमने आया था, लेकिन रास्ता भटकने के कारण मलाणा की पहाड़ियों में लापता हो गया। लापता होने की सूचना के बाद युवक को ढूंढने के लिए सोमवार शाम चार बजे सर्च अभियान चलाया गया। रात करीब 10:30 बजे रेस्क्यू टीम को पर्यटक का शव ढांक से नीचे मिला। अंदेशा जताया जा रहा है कि वह ढांक से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सीधी पहाड़ी होने के कारण रात को शव नहीं निकाला जा सका। मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम ने शव को निकाला। बताया जा रहा है कि मलाणा क्षेत्र के नेरांग और ब्रिज फोर के बीच रास्ता भटकने के कारण वह ढांक से नीचे गिर गया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों को सूचित किया है।
जोगनी वाटर फॉल में खाई में गिरा विदेशी पर्यटक, बाजू और पैर टूटा
मनाली के जोगनी वाटर फॉल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक पर्यटक का बाजू और पैर टूट गया है। विदेशी नागरिक मंगलवार दोपहर गहरी खाई में गिर गया था। कुल्लू-मनाली एडवेंचर एंड रेस्क्यू ऑपरेटर्स की टीम ने उसे खाई से निकालकर नागरिक अस्पताल मनाली में भर्ती कराया गया है। एडवेंचर टूर एंड रेस्क्यू ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव पिंटू सूद ने बताया कि सूचना मिलते ही दल रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया और विदेश नागरिक को 100 मीटर गहरी खाई से निकाला। विदेशी नागरिक श्रीलंका का रहने वाला है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम वाशिथा राणासिंघे (24) है, जो मनाली में अपने 7 श्दोस्तों के साथ घूमने आया था। मंगलवार दोपहर को जोगनी वाटर फाॅल के पास पैर पिसलने के कारण गिर गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है।