बद्दी के थाना गांव में एम राउफ इंटरप्राइजेज कंपनी के यार्ड में रखे कबाड़ में लगी आग 30 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई है। आग लगने का कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। दमकल विभाग के दो फायर टेंडर अभी भी मौके पर आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं। आग बार-बार हवा के साथ सुलग रही है। आग सुलगते ही उसे पानी डाल कर बुझाया जा रहा है। आग की घटना मंगलवार सुबह 10:30 बजे हुई।
थाना गांव में एम राउफ इंटरप्राइजेज कंपनी के गोदाम में रखा प्लास्टिक दाना, प्लास्टिक के ड्रम, शैंपू व केमिकल के ड्रम में आग लग गई थी। यहां से सामान की अन्य स्थानों पर सप्लाई जाती थी। इसके अलावा यहां पर पुरानी मशीनरी व कबाड़ रखा था। जो आग की भेंट चढ़ गया। नुकसान का आंकलन आग बुझने के बाद ही हो सकेगा। जोकि लाखों में बताया जा रहा है।
फायर ऑफिसर हेमराज ने बताया कि प्लास्टिक में आग लगने से पानी डालने से भी कोई असर नहीं हो रहा है। एक बार आग बुझ जाने के बाद दोबारा भड़क रही है। फायर ब्रिगेड ने आग पर तो काबू पा लिया है लेकिन दोबारा कबाड़ में आग बार-बार सुलग रही है। इसके चलते दो फायर टेंडर मौके पर तैनात किए गए हैं। जैसे ही आग सुलगती है तो इस पर पानी डाला जाता है। जब तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ जाती तब तक फायर टेंडर मौके पर ही तैनात रहेंगे।