हिमाचल में दो जगह बादल फटे, दादा-दादी और पोता ढाबे के साथ बहे

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार रात से जारी भारी बारिश का दौर शनिवार दोपहर बाद तक जारी रहा। शिमला के रोहड़ू और कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। रोहड़ू में कलोटी खड्ड में बादल फटने से चिड़गांव तहसील के लैला में दादा-दादी और पोता ढाबे समेत बह गए। जगोटी गांव के रोशन लाल पत्नी भागा देवी के साथ ढाबा चलाते थे। शुक्रवार रात को उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ था।

भागा देवी व रोशन लाल का शव बरामद कर लिया गया है।  वहीं, शिमला के कोटखाई उपमंडल की बागडुमैहर पंचायत के पुजाली गांव में शुक्रवार देर रात भूस्खलन के बाद मलबा दीवार को तोड़कर शेड में घुसने से नेपाली दंपती की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने मलबे में दबे भीम बहादुर (55) और उनकी पत्नी शीला देवी (60) के शव निकाले। कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में भलाण-1 पंचायत में बादल फटने से नाले में आई बाढ़ से प्रशासन ने 30 घर खाली करवाए। 

Himachal Weather rains: Cloud burst at two places, Grandfather-mother and grandson swept away with Dhaba, coup

प्रदेश में 696 सड़कें ठप
प्रदेश में 696 सड़कें, 1,450 बिजली के ट्रांसफार्मर, 393 पानी की स्कीमें अभी भी ठप हैं। सिरमौर जिले के नाहन में सीजेएम आवास के पास सड़क किनारे भूस्खलन से यहां पार्क दो गाड़ियां डंगे से नीचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं।

Himachal Weather rains: Cloud burst at two places, Grandfather-mother and grandson swept away with Dhaba, coup

इन जिलों में बंद रहे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र
वहीं, चंबा जिले के डलहौजी, भरमौर और भटियात उपमंडल और सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार को बंद रहे। सिरमौर में उत्तराखंड सीमा पर बने जटौन बांध और कांगड़ा जिले में पौंग बांध से पानी छोड़ा गया है। वहीं, ऊना-तलवाड़ा मार्ग पर मारवाड़ी में बाढ़ आने से एक काजवे बह गया है।

Himachal Weather rains: Cloud burst at two places, Grandfather-mother and grandson swept away with Dhaba, coup

कालका-शिमला हाईवे पर भूस्खलन
कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार भूस्खलन के चलते यातायात वनवे किया गया है। शिमला-किन्नौर और नाहन-शिमला एनएच भी बंद है। रामपुर के साथ लगते झाकड़ी में एनएच-पांच ब्रौनी खड्ड में फिर से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। भरमौर-पठानकोट हाईवे केरू पहाड़, पंचपूला, नैनीखड्ड, बग्गा और लोथल के पास बार-बार बाधित रहा। उधर, मंडी, सरकाघाट, बलद्वाड़ा, धर्मपुर, बल्ह, सुंदरनगर, सराज और नाचन में बारिश के चलते कुछ स्थानों पर भूस्खलन से कई सड़कें बाधित रहीं।

Himachal Weather rains: Cloud burst at two places, Grandfather-mother and grandson swept away with Dhaba, coup

छह मील के पास चंडीगढ़-मनाली एनएच भी पहाड़ी से मलबा आने के चलते कुछ देर तक बंद रहा। एक गाड़ी मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बची। उधर, कोटरोपी के पास ट्रक सड़क में धंसने से मंडी-पठानकोट एनएच पौना घंटा बंद रहा। चंबा में रावी के एक किनारे जीप के साथ और दूसरे किनारे पेड़ के साथ रस्सियां बांधकर नेपाली मूल के दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

Himachal Weather rains: Cloud burst at two places, Grandfather-mother and grandson swept away with Dhaba, coup

शुक्रवार रात से जारी बारिश के कारण खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है, जिस कारण जिला किन्नौर, 15/20 और सराहन क्षेत्र का संपर्क कट गया है। बारिश के चलते गगल और कुल्लू हवाईअड्डे पर उड़ानें नहीं हो सकीं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक 5077 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट आ चुकी है। कुछ जिलों के नुकसान की पूरी रिपोर्ट आनी बाकी है।

Himachal Weather rains: Cloud burst at two places, Grandfather-mother and grandson swept away with Dhaba, coup

पांच फीट तक बढ़ा रेणुका झील का पानी दुकानों व आश्रमों में घुसा
भारी बारिश के चलते सिरमौर जिले की रेणुका झील के पानी का स्तर पांच फीट तक बढ़ कर साथ लगती दुकानों व आश्रमों में घुस गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here