इंदिरा नगर। सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान के पिता, सराफ प्रमोद कुमार रस्तोगी, ने एक बार फिर अपने इंदिरा नगर स्थित घर पर ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और इसे लेकर चर्चा तेज है।

तीन मार्च को मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए और 17 मार्च को लौटे। 18 मार्च को मामला पुलिस के पास पहुंचा और मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सराफ प्रमोद रस्तोगी की घर के बाहर सराफा की दुकान है। हत्या की घटना के बाद परिवार की बदनामी और आर्थिक नुकसान के चलते उनका व्यवसाय ठप हो गया। उन्होंने कई लोगों को उधार दिए पैसे वापस नहीं पाए और कुछ समय पहले भी घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हटाना पड़ा था।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान के माता-पिता इस घटना के आरोपी नहीं हैं और वे अपने मकान को खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।

सौरभ के भाई का दावा
सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने कहा कि जिस घर पर पोस्टर लगाए गए हैं, उसका निर्माण सौरभ के पैसे से हुआ था। प्रमोद रस्तोगी को इसे बेचने का कोई अधिकार नहीं है।

साहिल को बच्ची से मिलने से इनकार
सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया है। उसके प्रेमी साहिल ने जेल प्रशासन से बच्ची को देखने की अनुमति मांगी, लेकिन वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने उसे साफ मना कर दिया। मुस्कान और साहिल अलग बैरक में बंद हैं और केवल वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एक-दूसरे को देख सकते हैं। जेल नियमों के अनुसार, चूंकि मुस्कान और साहिल कानूनी रूप से पति-पत्नी नहीं हैं, साहिल को बच्ची से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।