कांग्रेस ने बदला रिवाज, 11 दिसंबर को 7 गारंटियां होंगी पूरीं: सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 11 दिसंबर को सात गारंटियां पूरी करने जा रही है। मंत्रिमंडल के सभी सदस्य इस दिशा में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। जब पुलिस भर्ती के पेपर लीक हुए और अधीनस्थ चयन आयोग हमीरपुर में पेपर नीलाम हो रहे थे, तब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कहां थे। मैं अपनी आंखों के सामने युवाओं के भविष्य के साथ धोखा होते हुए नहीं देख सकता, इसलिए अधीनस्थ चयन आयोग को भंग किया।

सराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली में जनसभा में सुक्खू ने कहा कि पहले सरकार बदलने के साथ ही पुराने काम रोक दिए जाते थे। कांग्रेस ने भाजपा के इस रिवाज को बंद किया। 28 करोड़ रुपये बगलामुखी रोपवे के लिए प्राथमिकता पर आवंटित किए। पिछली भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 900 संस्थान खोल दिए, लेकिन बिना स्टाफ तथा समुचित बजट के संस्थान खोलना जनता के साथ धोखा है।

कांग्रेस ने फैसला लिया कि जब तक अध्यापक और डॉक्टर भर्ती नहीं होते, तब तक नए संस्थान नहीं खोले जाएंगे। जयराम ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया। जब वह सत्ता से बाहर हुए तब एक महीने सरकार चलाने के लिए भी पैसा नहीं था। कांग्रेस ने नीतिगत बदलाव किए और दो साल में आम आदमी को ध्यान में रखकर फैसले लिए। अब उनका लाभ मिलना शुरू हो गया है।

राज्य सरकार ने 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की। आज भाजपा का एक भी नेता कह दे कि वह ओपीएस देंगे। जयराम ठाकुर मंडी जिले के नेरचौक अस्पताल में एक एमआरआई मशीन नहीं लगा पाए। प्रदेश के अस्पतालों को रेफरल अस्पताल बना दिया।

रोपवे में बैठकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंदिर पहुंचे
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बगलामुखी रोपवे का उद्घाटन करने के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ रोपवे में बैठकर बगलामुखी मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने माता के दरबार में माथा टेका और मंदिर कमेटी ने चुनरी भेंटकर दोनों नेताओं का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here