अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान हवलदार अरुण कुमार का निधन

ऊना जिले के चताड़ा गांव के हवलदार अरुण कुमार उर्फ लक्की का अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। गुरुवार को उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई और पंचतत्व में विलीन किया गया। बुधवार को सेना ने उनका पार्थिव शरीर अरुणाचल प्रदेश से एयरलिफ्ट कर चंडीगढ़ लाया, जिसे वीरवार सुबह फूलों से सजी विशेष सेना गाड़ी में उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया।

जैसे ही तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव में प्रवेश किया, पूरा चताड़ा गांव गम और सम्मान की भावना से भर उठा। सैकड़ों ग्रामीण, परिजन और आसपास के इलाकों से लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। हर हाथ में तिरंगा लहरा रहा था और भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारे गूंज रहे थे। हवलदार अरुण कुमार की बेटियों ने पिता की वर्दी को तिरंगे में लिपटाकर गले लगाया, जिसने उपस्थित लोगों की आंखें नम कर दीं।

गांव की गलियों से गुजरते हुए सेना की गाड़ी को हर मोड़ पर लोग खड़े होकर श्रद्धांजलि दे रहे थे। घर के आंगन में जब पार्थिव शरीर लाया गया, तो माहौल अत्यंत भावुक हो गया। मां बेसुध हो गईं, पिता के आंसू नहीं रुक रहे थे और पत्नी-बच्चों का दर्द हर किसी के दिल को छू गया। भाई और अन्य परिजन गहरे शोक में डूबे रहे।

इस दुखद अवसर पर सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर और डीसी ऊना जतिन लाल भी मौजूद रहे। उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। सेना के अधिकारी और जवान भी पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई में शामिल हुए।

अंतिम यात्रा में गांव और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शामिल हुए। रास्ते भर “जब तक सूरज-चांद रहेगा, लक्की फौजी तेरा नाम रहेगा” के नारे गूंजते रहे। श्मशान घाट पर सैन्य रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां चार वर्षीय बेटे और भाई ने मुखाग्रि दी। इस दौरान जवान की बेटियां तिरंगा झंडा लेकर खड़ी रही।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के जवान हमेशा देश की सीमाओं और नागरिक सुरक्षा में अग्रणी रहते हैं। हवलदार अरुण कुमार ने अपनी ड्यूटी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाई और देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति के लिए प्रार्थना की। विधायक विवेक शर्मा ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हवलदार अरुण कुमार की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव सदैव याद रखी जाएगी और उनका योगदान सेना और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here