हिमाचल विद्युत बोर्ड को पहली बार 315 करोड़ रुपये का लाभ, सीएम सुक्खू ने दी बधाई

लंबे समय से घाटे में चल रहे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने पहली बार 315 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में दर्ज हुआ यह मुनाफा बोर्ड के इतिहास का अब तक का सबसे अधिक है। गौरतलब है कि 31 मार्च 2024 तक बोर्ड पर कुल घाटा 3,742 करोड़ रुपये था।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सत्ता में आने के बाद से ही आर्थिक पुनर्गठन और सुशासन को प्राथमिकता दी। मुख्यमंत्री ने सभी सार्वजनिक उपक्रमों को आत्मनिर्भरता की दिशा में काम करने और कार्यों में व्यावसायिक दक्षता लाने के निर्देश दिए थे। विद्युत बोर्ड ने इस नीति को अमल में लाते हुए खर्चों में कटौती, राजस्व में सुधार और वित्तीय अनुशासन के जरिये यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

बोर्ड की बेहतर वित्तीय स्थिति के चलते 2024-25 में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले लाभों के लिए 368.89 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना से अधिक है। इनमें ग्रेच्युटी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, संशोधित पेंशन एरियर और अवकाश नकदीकरण जैसे मद शामिल हैं। 31 जुलाई 2025 तक इनमें से 187.86 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बोर्ड प्रबंधन, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए इसे राज्य के आर्थिक अनुशासन और सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here