हिमाचल: अब पर्यटकों को दीपकताल से आगे जिंगजिंगबार तक जाने की अनुमति

लाहौल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। अब वे मनाली-लेह एनएच-3 सड़क पर दीपकताल से आगे अपर जिंगजिंगबार तक जा सकते हैं। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने ये अनुमति प्रदान की है। बशर्ते इस ओर बढ़ने से पहले पर्यटकों सहित आम लोगों को मौसम के साथ समय सारिणी का विशेष ध्यान देना होगा।

समय सारिणी के अनुसार, वाहनों का मूवमेंट सुबह 9 से दोपहर बाद 2 बजे के बीच रहेगा। अपर जिंगजिंगबार से सभी वाहनों को शाम 5 बजे तक दारचा चेक पोस्ट में वापस पहुंचना होगा। अभी यह सड़क वाहनों के लिए सिंगल लाइन खुली है। हिमाचल सीमा सरचू तक सड़क बहाली में अभी काफी दिन लगेंगे।

एसी टू डीसी संकल्प गौतम ने बताया कि पर्यटकों को दीपकताल से आगे जिंगजिंगबार तक जाने की अनुमति दी गई है।

पर्यटन से जुड़े लोगों की थी मांग : अनुराधा
लाहौल-स्पीति जिले की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि केलांग, जिस्पा, दारचा सहित क्षेत्र में पर्यटन से जुड़े लोगों की मांग थी कि पर्यटकों को दीपकताल से आगे जाने की अनुमति प्रदान की जाए। ऐसे में पर्यटकों को जिंगजिंगबार तक जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here