हिमाचल: आरडी धीमान होंगे नए मुख्य सूचना आयुक्त, बैठक में हुआ फैसला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मंगलवार सुबह पीटरहॉफ में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है।  बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे। धीमान मुख्य सचिव के पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले कुछ महीनों से खाली चल रहा है। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त सूचना का अधिकार अधिनियम(आरटीआई) के तहत आने वाली अपीलों को सुनता है। मुख्य सूचना आयुक्त को लेकर जल्द अधिसूचना जारी होगी। 

बता दें राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह और मुख्य सचिव आरडी धीमान ने भी आवेदन किए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव रहे आरएन बत्ता  समेत कई अन्य आईएएस, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों और अन्य तमाम वर्गों के प्रतिनिधियों ने भी इसके लिए आवेदन किए हैं। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का पद कुछ वक्त पहले नरेंद्र चौहान की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुआ था। 

बैसाखी राम बने कृषि निदेशक
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक बैसाखी राम तखी को पदोन्नत कर निदेशक बनाया है। यह फैसला विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुतियों पर लिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here