विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा के छोटे भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस थाना सुजानपुर में इस सिलसिले में शिकायत दी गई है। विधायक के छोटे भाई रमेश चंद ने कहा कि कई वर्षों से बड़ा भाई उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। विधायक से उनके परिवार को जान खतरा है। रमेश चंद ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरे बेटा सुजानपुर महाविद्यालय में पढ़ता है, उसकी जान को भी खतरा है। मौजूदा समय में विधायक परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं। अगर भविष्य में मेरे परिवार और मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके जिम्मेदार स्थानीय विधायक और उनके साथ चलने वाले लोग होंगे। सुजानपुर थाना में भी शिकायत पत्र दिया है। विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार हैं। अगर रमेश चंद के पास इस शिकायत के कोई भी सबूत हैं तो वह उन्हें प्रस्तुत करें।