हिमाचल: इस सीजन में ताबो का न्यूनतम पारा पहली बार माइनस 7.6 डिग्री तक गिरा

हिमाचल प्रदेश में बदलते मौसम के बीच राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में होने के कारण कई झीलें, नदी-नाले और झरने जमने लगे हैं। इस सर्दी के सीजन में पहली बार ताबो का न्यूनतम तापमान – 7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इसके अलावा कुकुमसेरी व समदो का न्यूनतम तापमान भी माइनस में दर्ज किया गया है।

केलांग का पारा शून्य तक पहुंच गया है। राजधानी शिमला में भी ठंड काफी बढ़ गई है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में तापमान में गिरावट के चलते ग्रांफू से आगे डोहरनी और छोटा दड़ा के आसपास सड़क पर कोहरा जम रहा है। इससे सीमा सड़क संगठन ने सड़क दुर्घटना होने की संभावना जताई है। 

ग्रांफू-काजा मार्ग पर सुबह ही होगी वाहनों की आवाजाही
 लिहाजा रात के समय सफर करना जोखिम भरा हो सकता है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 16 नवंबर से कोकसर और लोसर चौकी से ग्रांफू-काजा मार्ग पर वाहनों को चार घंटे के लिए सुबह 11:00 से शाम 3:00 बजे तक भेजा जाएगा। उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि 16 को मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में 94 फीसदी बर्फबारी के आसार हैं। इसलिए 16 से सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक ही वाहनों को छोड़ा जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों को मौसम का मिजाज देखकर कुंजम दर्रा से होकर रुख करने की अपील की है। 

जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज  लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 22 नवंबर को भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उधर, मंडी, बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा में शुक्रवार सुबह और शाम को कोहरा पड़ने का सिलसिला जारी रहा। इन जिलों में 20 नवंबर तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज शिमला व आसपास भागों में माैसम साफ बना हुआ है।

ब्लैक आइस के खतरे को देखते हुए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम परिवर्तन से नदी, नालों में पानी जमना शुरू हो गया है। ऐसे में ब्लैक आईस के खतरे को देखते हुए पुलिस एडवाइजरी जारी करेगी। पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी ने पर्यटकों से सावधानियां बरतने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। कहा कि सर्दी के मौसम में किसी तरह का जानमाल का नुकसान न हो। इसे देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को नदियों, नालों, सड़कों आदि पर ब्लैक आईस से संबंधित एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यटकों, स्थानीय लोगों को सुरक्षा के उपाय और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए आवश्यक सूचना दी जाएगी।

कहां कितना अधिकतम-न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.6, सुंदरनगर 6.5, भुंतर 4.8, कल्पा 0.6, धर्मशाला 10.7, ऊना 8.8, नाहन 10.5, पालमपुर 7.2, सोलन 5.4, मनाली 4.2, कांगड़ा 8.6, मंडी 7.3, बिलासपुर 9.1, हमीरपुर 8.1, चंबा 7.7, डलहाैजी 9.8, कुफरी 6.6, कुकुमसेरी -2.8, नारकंडा 4.3, भरमाैर 6.9, रिकांगपिओ 3.9, सेऊबाग 4.8, बरठीं 9.5, समदो -0.4, कसाैली 11.0, ताबो -7.6, सैंज 6.9 व , बजाैरा में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 28.0, कांगड़ा में 26.5, ऊना  में 25.8, सोलन में 25.7, चंबा में 26.2, मंडी में 24.6, धर्मशाला में 24.5, शिमला में 19.4 और मनाली में 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here