धर्मशाला। धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय में 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत और कथित रैगिंग व यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने उच्च स्तरीय तथ्य खोज समिति गठित की है। समिति बुधवार को कॉलेज पहुंची और मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी।
उच्च शिक्षा विभाग की इस समिति की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक (कॉलेज) डॉ. हरिश कुमार कर रहे हैं। समिति में प्रदेश के तीन राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधीक्षक समेत कुल पांच सदस्य शामिल हैं।
जांच के दौरान समिति ने कॉलेज प्रशासन, प्रबंधन और अन्य संबंधित पक्षों से विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके अलावा छात्राओं से भी बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए गए। समिति ने कॉलेज परिसर की व्यवस्थाओं, उपलब्ध दस्तावेजों और घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
कॉलेज के प्राचार्य राकेश पठानिया ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की टीम बुधवार सुबह ही कॉलेज में पहुंच गई और मामले की व्यापक जांच कर रही है। उन्होंने इस दौरान मीडिया से कोई टिप्पणी करने से परहेज किया।
उच्च स्तरीय समिति अपनी जांच रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर राज्य सरकार को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।