तुर्किये से सभी व्यापारिक समझौते रद्द करे भारत: जयराम ठाकुर

मंडी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुर्किये के प्रति कड़ा रुख अपनाने की वकालत की है। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किये के साथ भारत को सभी व्यापारिक समझौते रद्द कर देने चाहिए। साथ ही, तुर्किये से सेब आयात पर भी प्रतिबंध लगाया जाए और भारतीय पर्यटक वहां जाने से परहेज करें।

फिल्म शूटिंग पर भी रोक लगाने की अपील

जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता और निर्देशक तुर्किये में शूटिंग न करें। उन्होंने इसे कूटनीतिक स्ट्राइक बताते हुए कहा कि इससे तुर्किये को आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से बड़ा झटका लगेगा।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किये का रवैया

जयराम ठाकुर ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया।

तुर्किये पर सख्त कदम उठाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि तुर्किये ने पाकिस्तान की मदद करते हुए उसे ड्रोन और तकनीकी सहायता दी। इसके बाद देशभर में तुर्किये के सामानों और व्यापारिक गतिविधियों का बहिष्कार करने की मांग उठने लगी। भारत ने इस दिशा में कदम उठाते हुए तुर्किये की सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है।

भूकंप के समय भारत ने की थी मदद

जयराम ठाकुर ने याद दिलाया कि जब तुर्किये में भूकंप आया था, तब भारत ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सहायता पहुंचाई थी। लेकिन अब तुर्किये की पाकिस्तान-समर्थक हरकतें बर्दाश्त के काबिल नहीं हैं। उन्होंने हिमाचल के लोगों की भावना का हवाला देते हुए कहा कि तुर्किये से सेब आयात पर तुरंत रोक लगाई जाए।

पर्यटन पर भी हो प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि तुर्किये का पर्यटन उसकी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है। हर साल लाखों भारतीय वहां घूमने जाते हैं। अगर भारतीय तुर्किये की बजाय हिमाचल या देश के अन्य पर्यटन स्थलों पर जाएं, तो तुर्किये को आर्थिक नुकसान होगा और देश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here