जिला पुलिस नूरपुर ने जवाली के नशा माफिया पर कार्रवाई करते हुए 1,42,47,322 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने सोहन सिंह उर्फ सोहनी निवासी टियूकरी तहसील जवाली जिला कांगड़ा के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
23 दिसंबर 2023 को पुलिस थाना जवाली के तहत मुकाम अमणी में नाकाबंदी में गाड़ी की चेकिंग के दौरान श्याम लाल निवासी जिल्हन (मंडी) के कब्जे से एक किलो 43 ग्राम चरस बरामद की थी। इस पर थाना जवाली में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया था। इस अभियोग में जिला पुलिस नूरपुर ने आगामी कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी सोहन सिंह उर्फ सोहनी को घाटी बैरियर नजदीक पौंग डैम से गिरफ्तार किया था।
जिला पुलिस नूरपुर ने सोहन सिंह की चल-अचल संपत्ति की वित्तीय जांच की। इसमें आरोपी की 1,42,47,322 रुपये की चल-अचल संपत्ति को आगामी आदेशों के लिए सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली के पास आवेदन किया था। इस पर अब सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली ने संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं।
अब तक नौ मामलों में 17.71 करोड़ की संपत्ति जब्त
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि सोहन सिंह उर्फ सोहनी की संपत्ति को जब्त किया गया है। नशा माफिया के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस जिला नूरपुर अभी तक नौ नशा तस्करों की ओर से अवैध कारोबार से अर्जित की गई कुल 17,71,69,475 रुपये की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर चुकी है।