हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूस्खलन की वजह से 10 लोगों के लापता होने की खबर के बाद सीएम जयराम ठाकुर खुद धर्मशाला जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लगातार हो रही बारिश की वजह से दो दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कांगड़ा में लापता लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मामले पर संज्ञान लेते हुए वह आज धर्मशाला जाएंगे.

बता दें कि कांगड़ा के शाहपुर बोह इलाके में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हो गया था. जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोग अब भी लापता है. मलबे में दबने की वजह से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

https://twitter.com/ANI/status/1414833323344498697?s=19

अचानक हुए भूस्खलन की वजह से इलाके के 6 घरों को भी काफी नुकसान हुआ है. एक ही परिवार के 5 लोगों को सही सलामत बाहर भी निकाला जा चुका है. इसमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल है. कांगड़ा के उपायुक्त ने बताया कि कल शाहपुर ब्लॉक की बोह घाटी में भारी बारिश की वजह से 6-7 घरों को काफी नुकसान पहुंचा. 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था. वहीं एक शव भी बरामद किया गया था. नगरोटा बगवां में एक बच्ची की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 9 लोग अब भी लापता है. उनकी तलाश की जा रही है.

भूस्खलन की वजह से 6 घरों को भी हुआ नुकसान

https://twitter.com/AHindinews/status/1414837927150985216?s=19

वहीं राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. दे रात एक बच्ची को भी जिंदा बाहर निकाल लिया गया था. कांगड़ा के एसपी और डीसी खुद मौके का मुआयना करने के लिए दो किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे. दरअसल बारिश और भूस्खलन की वजह से सड़क पर बना पुलिस भी बह चुका है.

कांगड़ा में बादल फटने की आशंका

कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने बादल फटने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि मलबे में फंसे करीब 10 लोगों के जिंदा बचने की कम ही उम्मीद है. वहीं सीएम ने भी इस घटना पर चिंता जाहिर की है. सीएम ने सभी अधिकारियों को इलाके में राहत और बचाव कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही स्थानीय लोगों और टूरिस्ट से नदी के किनारे न जाने की भी अपील की गई है.