मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र में सुबह दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बुढ़ाना रोड पर उस समय हुआ, जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे एक गोदाम में घुस गया। टक्कर में मोहल्ला सादिक नगर निवासी 30 वर्षीय टेंपो चालक इस्लामुद्दीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में गोदाम परिसर में खड़ी दो स्कूटी, एक खंभा और दो पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गए।
दूसरी घटना रेलवे ओवरब्रिज के नीचे डीएफसी रेल लाइन पर सामने आई, जहां लगभग 52 वर्ष का एक अज्ञात व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी मुज़फ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रही थी। व्यक्ति रेल ट्रैक पर कैसे पहुंचा, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।