हिमाचल के मनाली में ट्रैकिंग पर निकले एक पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक ओल्ड मनाली के साथ लगते जंगल में ट्रैकिंग पर निकला था। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, लेकिन मौजूदा समय में दिल्ली के शालीमार में एक फ्लैट में रहता था। मनाली पुलिस ने पर्यटक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने इसे बारे मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद परिजना मनाली पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय वासुदेव पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी गांव व तहसील काकादीपुर जिला बागपत उत्तर प्रदेश बीते रविवार को मनाली से ओल्ड मनाली की तरफ ट्रैकिंग के लिए गया था। ओल्ड मनाली के जंगल की तरफ ट्रैकिंग के दौरान वह रास्ता भटक गया। जब वापस नहीं आ सका तो उसने अपने दोस्तों को लोकेशन भेजी।
इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही पर्यटक को ढूंढने के लिए रविवार रात को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र के तेतिया जंगल में शव बरामद हुआ। रात के अंधेरे में पैर फिसलने से पर्यटक की मौत बताई जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा। डीएसपी मनाली ने पर्यटक के मौत की पुष्टि की है।