प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट, मंडी में पहाड़ी से घर पर गिरा मलबा, युवक की मौत

ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में आज बारिश का क्रम जारी है। मंडी जिले के सराज छतरी की ग्राम पंचायत बगड़ाथाच के मिहाच गांव में एक घर पर बीती रात पहाड़ी से मलबा गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं कांढापतन में पुलिस को ब्यास नदी में एक शव बरामद हुआ है।

मतृक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लड़भड़ोल-सांडापतन सड़क मार्ग गोरा और तैण के समीप भारी भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया है। चंबा-तीसा मार्ग कल्हेल के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है।

मंडी कुल्लू नेशनल हाईवे 6 मील के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया जिसे कुछ देर बाद बहाल कर दिया गया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 21 तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला और धर्मशाला में सुबह झमाझम बारिश हुई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here