हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तीन जिलों के लिए बाढ़ का जोखिम

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। सुबह से शहर व आसपास भागों में रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 24 से 27 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जुलाई तक कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

बीती रात कई भागों में हुई भारी बारिश
उधर, बीती रात को कांगड़ा में 151.8, धर्मशाला 136.6, पालमपुर 112.4, नगरोटा सूरियां 99.6, धौलाकुआं 82.5, जोगिंद्रनगर 52.0, गुलेर 46.4, सुंदरनगर 44.7,घमरूर  35.2 व काहू में 33.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में बाढ़ का जोखिम

उधर, आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से प्रदेश के लिए  राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ मार्गदर्शन बुलेटिन जारी किया गया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, चंबा और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बाढ़ का जोखिम होने की संभावना है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.0, सुंदरनगर 22.1, भुंतर 21.5, कल्पा 14.5, धर्मशाला 19.0, ऊना 24.2, नाहन 24.1, केलांग 13.1, पालमपुर 19.0, सोलन 21.2, मनाली 20.1, कांगड़ा 21.0, मंडी 24.2, बिलासपुर 25.4, हमीरपुर 26.2, चंबा 23.6, कुफरी 15.7, कुकुमसेरी 10.0, रिकांगपिओ 18.8, धौलाकुआं 25.1, बरठीं 24.9, कसौली 19.0, पांवटा साहिब 24.0, देहरा गोपीपुर 27.0 व ताबो में 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

चैलचौक के खरखन नाले में आई बाढ़ में फंसे दो युवक
मंडी जिले के उपमंडल गोहर के गणई चौक के साथ लगते नाले में देररात अचानक आई बाढ़ की चपेट में एक गाड़ी आ गई। जानकारी के अनुसार जीप चालक ने बताया कि वह थुनाग से सब्जी की गाड़ी लेकर सब्जी मंडी चैलचौक आया था। सब्जी मंडी में गाड़ी अनलोड करने के बाद देर रात वह अपने दोस्त के रूम सोने चला गया। लेकिन अचानक से तेज बारिश होना शुरू हो गई।

इसके बाद चालक ने जीप को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने के लिए खरखन नाले को क्रॉस करने की जहमत उठाई। चालक अपने साथी के साथ जीप लेकर नाले को पार कर ही रहा था, तभी नाले का जलस्तर बढ़ गया।  देखते ही देखते गाड़ी बीच नाले में फंस गई। स्थानीय युवकों ने स्थिति को भांपते हुए समय रहते दोनों युवकों को बचाने के लिए जेसीबी मशीन को मंगवाया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों व गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here