पांगी (हिमाचल प्रदेश)। कड़ाके की ठंड में स्कूल के बाहर ठिठुरते बच्चों को देखकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने तुरंत कार्रवाई की। बुधवार को मिडिल स्कूल थांदल का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों के लिए ताला तोड़वाकर उन्हें भीतर बैठाया। बच्चों के सामने शिक्षकों की गैरहाजिरी और लापरवाही देख मंत्री ने एसडीएम पांगी को पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए।
मंत्री का काफिला बुधवार को सौर पंचायत से मिंधल की ओर जा रहा था, तभी पुर्थी पंचायत के थांदल गांव के लोग उन्हें रास्ते में रोककर स्कूल की स्थिति की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का स्टाफ अक्सर समय पर नहीं आता और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
मंत्री ने शिकायत सुनते ही स्कूल का निरीक्षण किया। सुबह 10:30 बजे तक 35 बच्चे ठंड में कांपते हुए स्कूल के बाहर खड़े थे। कुछ देर बाद एक शिक्षक आया, लेकिन उसके पास भी ताले की चाबी नहीं थी। मंत्री ने तुरंत ताला तोड़कर बच्चों को भीतर बैठाया और शिक्षकों की लापरवाही पर कड़ी टिप्पणी की।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम पांगी को स्कूल स्टाफ की अनुपस्थिति की वजह और जवाबदेही तय करने के लिए पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि मंत्री की इस सख्ती के बाद शिक्षा विभाग में जिम्मेदार अधिकारियों और शिक्षकों की जवाबदेही तय होगी और बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।