येलो अलर्ट के बीच वीरवार को अटल टनल रोहतांग और नारकंडा समेत कुल्लू-लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि शिमला के कुफरी में फाहे गिरे हैं। सोलन, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा जिला के कई क्षेत्रों में झमाझम बादल बरसे। वहीं, राजधानी शिमला में दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को भी मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। शनिवार से धूप खिलने की संभावना है। वीरवार को बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई। इससे प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई है।

शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्र नारकंडा में वीरवार को सर्दियों के सीजन की पहली बर्फबारी हुई। उधर, अटल टनल रोहतांग समेत चाेटियों पर बुधवार देर रात के बाद शुरू हुआ बर्फबारी का दौर वीरवार को भी जारी रहा। बर्फ के फाहों के बीच सैलानी कोकसर पहुंचे और जमकर मस्ती की।

कुल्लू जिले के निचले इलाकों में बारिश हुई है। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों को संवदेनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में वीरवार सुबह से ही बादल छाए रहे। इस साल नवंबर में सामान्य से 42 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।