बिलासपुर ज़िले के गरामोड़ा में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टेंपो और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की जान चली गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि स्कूटी में आग लग गई, जबकि टेंपो सड़क किनारे पलट गया। हादसा गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। टक्कर के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एनएचएआई की एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इस दौरान मौके से गुजर रहे एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल और जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। मृतकों की पहचान रफी मोहम्मद (निवासी जकातखाना, बिलासपुर) और सुनील कुमार (निवासी हमीरपुर) के रूप में हुई है। दोनों रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनी के क्रशर पर कार्यरत थे। डीएसपी श्री नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
गोबिंद सागर झील में मिला शव, पुलिस कर रही जांच
बिलासपुर ज़िले की छड़ोल पंचायत के बल्ह करेता गांव के पास गोबिंद सागर झील से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह एक ग्रामीण पशु ढूंढते हुए झील किनारे पहुंचा तो उसने पानी में तैरता शव देखा। इसकी सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को झील से बाहर निकाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।