श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत एलओसी पर मौजूद खुशहाल चौकी के पास घुसपैठ का प्रयास किया गया है। ऐसी जानकारी है कि कुपवाड़ा में घुसपैठियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में करीब एक महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में दहशतगर्दों ने अपनी नापाक हरकतों को एक बार फिर से अंजाम देना शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है।