उमर-महबूबा के रार पर बोले फारूक- तीनों सीटें जीतने से पीडीपी को क्यों एतराज

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर संभाग की तीनों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसे लेकर हम अपने एजेंडे पर खड़े हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में नेकां के उम्मीदवारों ने इन तीनों सीटों पर जीत हासिल की थी।

नेकां की तरह पीडीपी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। अगर इन तीनों सीटों से नेकां के उम्मीदवार जीतेंगे हैं तो इसका इंडिया गठबंधन को ही फायदा होगा। ऐसे में पीडीसी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती को इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह बात नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारुख अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) में फूट के सवाल पर डाॅ. फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि यह मायने नहीं रखता है। विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। इनमें देखा जाएगा कि क्या करना है। मुझे लगाता है लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे। फारूक ने कहा, पीएजीडी के संबंध में महबूबा मुफ्ती से पूछा जाए।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव तक देखा जाएगा कि नेकां पीडीपी के साथ होगी या नहीं। नेकां प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री भाजपा के नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं। वह देश के हर धर्म के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। कहा कि इंडिया गठबंधन हमेशा बढ़ता रहेगा। यह भारत का भविष्य है, जो लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष भारत में विश्वास रखता है। भारत सभी के लिए है, यह पाकिस्तान नहीं है। कश्मीर भारत का हिस्सा है और हमें इससे कोई परेशानी नहीं है। पाकिस्तान शांति के साथ रहना चाहता है तो यह उसे तय करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here