जिले के सूरनकोट इलाके के चमरेर तथा आसपास के इलाकों की संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक व्यक्ति का सिर मिला है। इसे जवान साथ लेकर सूरनकोट थाने आए। पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
पिछले वर्ष 21 दिसंबर को सावनी इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर सेना की जिप्सी तथा ट्रक पर हमला किया था। इसमें चार जवान शहीद हो गए थे। तीन अन्य घायल भी थे। कुछ जवानों के शव को क्षत-विक्षत करने की भी खबर आई थी।
हमले के बाद से ही सेना और पुलिस की ओर से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में वीरवार को सेना की 61 राष्ट्रीय राइफल्स तथा एसओजी की ओर से जंगलों को खंगाला जा रहा था तभी एक कटा हुआ सिर बरामद किया गया। हालांकि, पुलिस या सेना की ओर से इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।