जम्मू-कश्मीर और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन सतर्क रहने की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में बादल फटने से आई तबाही के बाद जम्मू में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले पांच दिन यहां तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 22 और 23 अगस्त को जम्मू में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।

साथ ही 19 और 20 अगस्त को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में सोमवार को बारिश का दौर थम गया और दिन भर तेज धूप खिली रही। इससे राजधानीवासियों को फिर गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, 24 अगस्त तक दिल्ली में बारिश की संभावना बनी हुई है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

कहाँ-कहाँ भारी बारिश का खतरा
महाराष्ट्र में कई जिले भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। 20-21 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र, कोंकण (मुंबई समेत), गोवा और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 22 अगस्त तक इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में 19-20 अगस्त के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी है। 19 अगस्त को तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में भी भारी वर्षा की संभावना है।

पहाड़ी क्षेत्रों का हाल
19 से 24 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रह सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी अगले सात दिनों तक बारिश का अनुमान है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। विशेष रूप से 20-24 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में तेज वर्षा हो सकती है।

दक्षिण भारत में मौसम
20 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज हवाओं के साथ गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रह सकती है। 19 अगस्त को दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अगले सात दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here