जम्मू के जिला कठुआ की पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर जैसे ही चार संदिग्धों के स्कैच जारी किए तो पठानकोट की खूफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई। ऐसे में पठानकोट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सूत्रों के मुताबिक जिला कठुआ के भाद्दू, बिलावर समेत कई क्षेत्र में इनकी मूवमेंट दर्ज की गई है और ऐसे में अब इनकी प्लानिंग जम्मू और पंजाब को आपस में जोड़ने वाले अटल सेतू को पार कर पठानकोट के मामून कैंट की तरफ जाने की बताई गई है।
15 अगस्त से पहले यह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है। बता दें कि मामून कैंट जहां हाल ही में तीन बार संदिग्धों की मूवमेंट देखी गई। कभी लोगों से पानी मांगते, कभी खाना पीना और कभी घरों से राशन चुराते। मामून क्षेत्र चारों तरफ से सेना बेस से घिरा हुआ है।
वहीं, पठानकोट के थाना मामून कैंट की प्रभारी रजनी बाला ने कहा कि कठुआ जिला की पुलिस द्वारा जिन संदिग्धों के स्कैच जारी किए गए हैं उनकी खूफिया एजेंसियों की रिपोर्ट मुताबिक पठानकोट में घुसने की प्लानिंग चल रही है। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का मामून क्षेत्र में पहरा सख्त कर दिया गया है। हालांकि सर्च भी चल रही है और किसी भी तरह का कोई संदिग्ध नहीं मिला। जिले में हाई अलर्ट भी जारी है।