स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। बक्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों को भेज रहा है क्योंकि वह स्थानीय स्तर पर भर्ती होने वाले आतंकवादियों की संख्या में कमी और लोकतंत्र में लोगों के बढ़ते विश्वास से हताश है, जो यहां लोकसभा चुनाव के दौरान रिकॉर्ड मतदान से नजर आता है।
एलजी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद में उल्लेखनीय गिरावट आई है। यहां किसी भी आतंकी संगठन का कोई शीर्ष नेतृत्व नहीं बचा है। हमले और पत्थरबाजी इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह गई है। आतंकी समूहों में स्थानीय स्तर पर भर्ती में कमी और लोकतंत्र में लोगों के विश्वास के मजबूत होने से हमारा पड़ोसी देश निराश है।
उन्होंने कहा, 'जो देश अपने ही नागरिकों को दो वक्त की रोटी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में असमर्थ है, वह अस्थिरता पैदा करने और शांति भंग करने के लिए यहां विदेशी आतंकवादियों को भेज रहा है।'