श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को दो आतंकियों आदिल अहमद ठोकर उर्फ आदिल गुरी और आसिफ डार की संपत्तियों को जब्त किया। आसिफ डार, जो वर्तमान में पाकिस्तान में छिपा हुआ है, की उत्तरी कश्मीर के बांडी पायीन, बारामुला में करीब 21 हजार स्क्वायर फीट जमीन और एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई।
आदिल ठोकर दक्षिण कश्मीर के गुरी बिजबिहाड़ा, अनंतनाग का निवासी है। पहलगाम हमले के बाद उसका मकान गिरा दिया गया था। पुलिस का दावा है कि वह इस हमले में शामिल आतंकियों में से एक था।
आसिफ डार पिछले छह वर्षों से आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में सक्रिय है। उसके खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी घोषणा जारी की हुई है। वह आतंकियों के मुखपत्र ‘कश्मीर फाइटस’ पर सक्रिय रहा और पहले हिजबुल मुजाहिदीन तथा बाद में लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ से जुड़ा। इसके अलावा वह पीपुल्स कान्फ्रेंस से भी सक्रिय रहा।
पुलिस के अनुसार, आसिफ डार के खिलाफ श्रीनगर और बारामुला में कई मामले दर्ज हैं। वह सीमा पार से अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां चला रहा है। परिमपोरा पुलिस स्टेशन के एक मामले के तहत उसकी बांडी पायीन बारामुला की जमीन कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब्त की गई, जो उसके पिता मोहम्मद मकबूल डार के नाम पर पंजीकृत थी।
इसी बीच जिला अनंतनाग के गुरी बिजबिहारा में पुलिस ने लश्कर आतंकी आदिल हुसैन ठोकर की संपत्ति भी जब्त की। आदिल गुरी लगभग छह साल पहले पाकिस्तान गया था और दक्षिण कश्मीर में सक्रिय होने का दावा किया जाता है। 22 अप्रैल को बैसरन, पहलगाम में हुए आतंकियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने आदिल को इन हमलावरों में शामिल होने का आरोप लगाया था।