क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह, एस श्रीसंत सहित कई अन्य खिलाड़ी मंगलवार को धर्मनगरी कटड़ा में माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे। उनकी इस यात्रा की तस्वीरें सामने आई हैं। इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। इसके चार मैच जम्मू के एमए स्टेडियम में हो रहे हैं। 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग ले रही मणिपाल टाइगर्स टीम के कप्तान हरभजन सिंह हैं। सोमवार को जम्मू में मणिपाल टाइगर्स और आरोन फिंच के सदर्न सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। इसमें मणिपाल टाइगर्स को हार का सामना करना पड़ा। ये लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आठवां और जम्मू में पहला मुकाबला रहा। पवन नेगी के ऑलराउंड प्रदर्शन से साउदर्न सुपर स्टार्स ने लीग में अभी तक अपराजय रही मणिपाल टाइगर्स को पांच विकेट से हरा दिया। नेगी के बल्ले से 25 रन तो गेंद से दो महत्वपूर्ण विकेट आए।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग ले रही गुजरात जायंट्स टीम में एस श्रीसंत भी शामिल हैं। 30 नवंबर को जम्मू के एमए स्टेडियम में गुजरात जाएंट्स बनाम इंडिया कैपिटल्स का मैच होगा।

29 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स बनाम सदर्न सुपरस्टार, 30 नवंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जाएंट्स और एक दिसंबर को भीलवाड़ा किंग्स बनाम अर्बनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले खेले जाएंगे।
एलएलसी के मैच 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक पांच शहरों देहरादून, रांची, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में खेले जाएंगे। इस सीजन 22 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। लीग में दो नई टीमें सदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल की गई हैं।