रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुँचे, जहाँ उन्होंने किश्तवाड़ में बादल फटने से घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और वे स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस घटना को लेकर गंभीर हैं और स्थिति की जानकारी चाहते थे। मौसम खराब होने और भूस्खलन के कारण वे प्रभावित स्थल तक नहीं पहुँच पाए। उन्होंने कहा कि सभी मरीज सुरक्षित हैं और उपचार के बाद धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा के दौरान बादल फटने से भारी तबाही मची थी। अचानक आए सैलाब में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य आठवें दिन भी जारी हैं, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, सीआईएसएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं।
इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मेडिकल कॉलेज का दौरा कर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। सिन्हा ने कहा कि घटना बेहद दुखद है और अब तक 32 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रभावित परिवारों को अब तक 4.13 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है तथा केंद्र और राज्य सरकारें पुनर्वास कार्यों पर पूरा ध्यान देंगी।