डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने स्वयं की पार्टी के पहले लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आजाद ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की उधमपुर-डोडा लोकसभा सीट से गुलाम मोहम्मद (जीएम) सरूरी चुनाव लड़ेंगे। जीएम सरूरी इस समय डीपीएपी के उपाध्यक्ष भी हैं।

इंदरवाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रहे हैं सरूरी

गुलाम मोहम्मद सरूरी लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे। गुलाम नबी के साथ ही उन्होंने अगस्त 2022 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और डीपीएपी में शामिल हो गए थे। सरूरी 2002 से 2018 तक किश्तवाड़ जिले के इंदरवाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं। 2008 में, उन्हें पर्यटन, वन, स्कूल शिक्षा, समाज कल्याण और उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2009-2010 तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सड़क एवं भवन मंत्री के रूप में भी कार्य किया था।

उधमपुर से तीसरी बार डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे भाजपा के उम्मीदवार

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह पर तीसरी बार विश्वास जताया है। उन्हें जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया गया है। भाजपा की ओर से जारी की गई पहली सूची में इस बात का खुलासा हुआ है। साथ ही जम्मू की लोकसभा सीट से जुगल किशोर शर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पूर्व के 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ष 2014 में उधमपुर सीट पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने मौजूदा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को हराया था। डॉ. जितेंद्र सिंह को 487,369 वोट मिले थे। जबकि, गुलाम नबी आजाद को 4,26,393 मिले थे। उस समय गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के प्रत्याशी थे। अब गुलाम नबी ने कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाई है। 

कश्मीर की तीनों सीटों पर अकेले लड़ेगी नेकां, जम्मू और लद्दाख पर कांग्रेस से बात

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने कश्मीर की सभी 3 लोकसभा सीटों पर गठबंधन छोड़ अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी के कश्मीर प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू, उधमपुर और लद्दाख की तीन सीटों पर निर्णय लेने के लिए कांग्रेस से बातचीत जारी है। ऐसे में साफ है कि नेकां जम्मू और उधमपुर की सीट पर अपने स्वतंत्र उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उधर, कांग्रेस के बीच प्रत्याशी की सूची फाइनल करने के लिए मंथन जारी है।