राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े शीर्ष आतंकवादी सरताज अहमद मंटू की सात अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।
आतंकवादी सरताज की संपत्ति में कश्मीर के पुलवामा जिले के किसरीगाम में 19 मरला और 84 वर्ग फुट की जमीन शामिल है। एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर यूए (पी) अधिनियम, 1967 की धारा 33 (1) के तहत बुधवार को इस संपत्ति को कुर्क कर लिया गया।