राजोरी के कोटरंका के पीडी गांव में गुरुवार-बुधवार रात संदिग्ध लोगों ने विलेज डिफेंस कमेटी (वीडीसी) सदस्य के घर का गेट तोड़ने की कोशिश की। वीडीसी सदस्य की ओर से हवा में फायरिंग किए जाने पर गेट पर खड़े लोग भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

वीडीसी सदस्य सचिन सिंह ने बताया कि वह परिवार समेत घर में सो रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे संदिग्ध लोगों ने उनके घर के मुख्य गेट को जो-जोर से खटखटाया। गेट को तोड़ने की भी कोशिश की गई। उन्होंने हवा में हवाई फायरिंग की। इसके बाद गेट से तोड़-फोड़ कर रहे संदिग्ध लोग भाग गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद तुरंत पुलिस चौकी पीडी को सूचना दी, लेकिन साढ़े 10 बजे तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था। वहीं, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

Rajouri: Suspects knocked down gate of VDC member house ran away after firing

तलाशी अभियान आठवें दिन भी जारी

पुंछ और राजोरी जिले के जंगली इलाकों में छिपे आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षा बलों का तालाशी अभियान गुरुवार को भी जारी है। सुरक्षाबल ने कई जंगली इलाकों में चप्पे-चप्पे को खंगाला। साथ ही लोगों के घरों में भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन कहीं कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। 

उधर, राजोरी के कोटरंका पुलिस थाने के तहत पड़ने वाली पीढ़ी गांव में बुधवार की देर रात संदिग्ध लोगों द्वारा एक स्थानीय वीडीसी सदस्य का दरवाजा खटखटाने और वीडीसी सदस्य द्वारा हवाई फायरिंग की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तालाशी अभियान चलाया।

Rajouri: Suspects knocked down gate of VDC member house ran away after firing

ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से खंगाले जा रहे जंगल

वहीं, पुंछ के बफलियाज के पीर टोपा मे सैन्य वाहनों पर हमले में शामिल आतंकियों की तालाश में राजोरी के डीकेजी, थन्नामंडी, दरहाल, शाहदरा शरीफ, मंजाकोट, कोटरंका, बुद्धल के जंगलों मे ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से लगातार सर्च की जा रही है। सुरक्षा बल उक्त जंगली इलाकों की घेराबंदी कर लगातार तालशी अभियान चला रहे हैं।