जम्मू के तलवाड़ा इलाके में बिजली आपूर्ति को रियासी से जोड़ने की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ा विवाद हो गया। लंबे समय से बिजली कटौती झेल रहे ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्तमान में तलवाड़ा की ट्रांसमिशन लाइन पौनी से जुड़ी है, जहां तेज हवाएं और बारिश होते ही आपूर्ति ठप हो जाती है।

ग्रामीणों ने कई बार धरना देकर मांग की थी कि बिजली लाइन को रियासी से जोड़ा जाए। विभाग की ओर से दरिया पार तक नए खंभे और तार भी लगाए गए, लेकिन रियासी के लोगों ने महादेव फीडर से सप्लाई जोड़े जाने पर आपत्ति जताई।

इसी को लेकर शुक्रवार को तलवाड़ा निवासी पुल पार करने निकले तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। झड़प में आठ लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि रियासी थाने के एसएचओ को भी चोट आई।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में करने का प्रयास किया।