किश्तवाड़: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान किश्तवाड़ में एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया गया है। तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने से ऐसा सामान बरामद हुआ है, जिससे स्पष्ट होता है कि आतंकी लंबे समय तक वहां छिपकर रह रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि ठिकाने से खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला पूरा किचन सामान, बर्तन, गैस स्टोव, खाद्य सामग्री के साथ-साथ कपड़े धोने का साबुन और अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुएं बरामद हुई हैं।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि आसपास कोई अन्य आतंकी छिपा न हो। क्षेत्र में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे की जांच जारी है।