लश्कर से जुड़े थे हमलावर, पहलगाम हमले में मददगार दो आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अहम सफलता मिली है। जांच एजेंसी ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर इस हमले में शामिल आतंकियों को आश्रय देने में संलिप्त थे। दोनों आरोपी पहलगाम क्षेत्र के निवासी हैं।

एनआईए के अनुसार, इन दोनों ने उस हमले को अंजाम देने वाले तीन सशस्त्र आतंकवादियों को पहलगाम के हिल पार्क क्षेत्र में एक अस्थायी झोपड़ी में ठहराया था। एजेंसी का कहना है कि ये आतंकी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े थे।

गिरफ्तार आरोपियों — परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर — पर आरोप है कि उन्होंने न केवल आतंकियों को पनाह दी, बल्कि उन्हें भोजन और अन्य संसाधन भी मुहैया कराए। इन्हीं आतंकियों ने 22 अप्रैल को टूरिस्ट एरिया में घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

एनआईए ने इस आतंकी हमले की जांच के तहत इन दोनों आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 की धारा 19 के तहत हिरासत में लिया है। मामला RC-02/2025/NIA/JMU के तहत दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here