भारत 15 अगस्त, 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को श्रीनगर में एक तिरंगा रैली निकाली गई।

इस रैली में उपराज्यपाल से लेकर प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने भी तिरंगा रैली में हिस्सा लिया। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (ICC) से श्रीनगर में बॉटनिकल गार्डन के पीछे के लॉन की ओर एक विशाल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों सहित हजारों लोग इस रैली का हिस्सा बनने।

बता दें कि रैली सुबह 6:45 बजे बड़े धूमधाम से शुरू हुई। हाथों में भारत के झंडे और भारत समर्थक नारे लगाते हुए, प्रतिभागियों ने खूबसूरत डल झील के सामने बॉटनिकल गार्डन की ओर मार्च किया।