पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आंतकी हमले में शामिल दो हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ने में पुलिस और सुरक्षबलों को सफलता मिली है। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हाइब्रिड आतंकियों की पहचान वसीम अहमद शाह और अदनान अहमद बेघ के रूप में हुई है। दोनों अनंतनाग के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ राउंड, एक ग्रेनेड और 120 एके राउंड बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि पहलगाम में 18 मई को आंतकियों ने राजस्थान से घूमने पहुंचे पर्यटक युगल को गोलियों से निशाना बना कर उन्हें घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से भाग निकले थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here