श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के पहले चार घंटों में ही 2019 के कुल मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड टूट गया। श्रीनगर सीट पर सुबह 11 बजे तक 14.94% मतदान हुआ। जबकि, 2019 में श्रीनगर लोकसभा सीट पर कुल मतदान लगभग 14.43 प्रतिशत रहा था। वहीं, 2014 में 25.86 फीसदी वोटिंग हुई थी।
दोपहर एक बजे तक श्रीनगर सीट पर वोटिंग का आंकड़ा 23.57 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जो कि 2014 के कुल मतदान प्रतिशत के आंकड़े से मामूली सी ही दूरी पर है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार श्रीनगर सीट पर पिछले सभी मतदान प्रतिशत के रिकॉर्ड धराशायी हो सकते हैं।
जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने 2019 से तीन गुना अधिक मतदान की जताई उम्मीद
जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले सोमवार को श्रीनगर के शहर-ए-खास इलाके में बनाए गए मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर सीट के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीकों से मतदान हो रहा है। कश्मीर घाटी में हालात में जो सुधार हुआ है, उससे मतदान प्रतिशत बढ़ावा देखने को मिला रहा है। हर जगह सामान्य तरीके से वोटिंग हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार 2019 के मुकाबले तीन गुना अधिक मतदान होगा।

जम्मू कश्मीरश्रीनगर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है। जिला श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल तथा शोपियां के 18 विधानसभा क्षेत्रों के 17.47 लाख मतदाता वोट डालेंगे। कुल 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।