इंदौर में चमत्कारिक जन्म: एक शरीर, दो सिर वाला बच्चा, हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एमटीएच अस्पताल में एक दुर्लभ चिकित्सकीय मामला सामने आया है। देवास की रहने वाली एक गर्भवती महिला ने यहां दो सिर वाले शिशु को जन्म दिया। यह असामान्य जन्म डॉक्टरों के लिए भी आश्चर्य का विषय बन गया। फिलहाल नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इमरजेंसी वार्ड के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (SNCU) में विशेष निगरानी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई की रात प्रसव पीड़ा होने पर महिला को देवास से इंदौर लाया गया था। 23 जुलाई की देर रात उसने ऑपरेशन के जरिए इस विशेष नवजात को जन्म दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, शिशु का वजन करीब 2.8 किलोग्राम है। महिला की हालत सामान्य है, जबकि नवजात की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला पैरापैगस डाइसेफेलिक कंज्वाइंट ट्विन्स का है, जिसमें शरीर एक होता है, लेकिन सिर दो होते हैं। महिला की गर्भावस्था के दौरान नियमित सोनोग्राफी की जाती रही थी। सातवें माह की जांच में जुड़वां भ्रूण की जानकारी मिली थी, लेकिन सिर जुड़ाव की जटिलता का पता नहीं चल पाया था।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मां और नवजात दोनों को डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में रखा गया है। इस प्रकार के जन्म दुर्लभ होते हैं और मेडिकल इतिहास में इसे जटिल मामलों में गिना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here