सीधी के 26 वर्षीय युवक के साथ गुजरात के सूरत में कथित रूप से बेरहमी की घटना हुई है। परिवार के अनुसार, युवक के पैर के तलवे चाटे गए, उसे चाकू की नोक पर धमकाया गया, चांटे मारे गए और बाल भी खींचे गए। घटना के बाद से युवक लापता है।
परिवार ने बुधवार सुबह बहरी थाना पहुंचकर बेटे की सुरक्षा और खोज के लिए आवेदन दिया। युवक नकझर खुर्द गांव का रहने वाला है और मजदूरी के लिए गुजरात गया था।
दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें एक 4 नवंबर की रात वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ था। परिजनों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से युवक का मोबाइल फोन बंद है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा।
थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि वीडियो गुजरात का प्रतीत होता है और इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। युवक के पिता भी अब गुजरात रवाना हो चुके हैं।