महाराष्ट्र के भिवंडी के शरावली औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मंगल मूर्ति Knit Dyeing कंपनी में भीषण आग लग गई। यह कंपनी कपड़ों की रंगाई और धुलाई का काम करती थी, जिसके कारण वहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रसायन मौजूद थे। आग ने तेजी से फैलते हुए पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 9:15 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोनगांव पुलिस स्टेशन की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। फायर ब्रिगेड के अधिकारी नितिन लाड ने बताया कि आग की शुरुआत शॉर्ट सर्किट या किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुई हो सकती है।

राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग से कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी परिसर से उठता धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया।

अग्निशमन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आसपास की अन्य औद्योगिक इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है और पुलिस ने इलाके में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।