प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व मनाने के बाद सिख श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को बाघा-अटारी सीमा के रास्ते वतन लौट आया। धर्म प्रचार कमेटी के प्रभारी मलकियत सिंह बेहरवाल ने बताया कि भारत से पहुंचे सिख श्रद्धालु और अन्य देशों व पाकिस्तान के तीर्थयात्रियों ने गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व उत्साहपूर्वक मनाया।
उन्होंने बताया कि जत्थे के साथ गए तीर्थयात्री प्रीतम सिंह निवासी कुरुक्षेत्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। यह बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि लाहौर में एक श्रद्धालु कंवलजीत सिंह के परिवार के लोगों से कुछ लुटेरों ने लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया है। लूटेरे पुलिस की वर्दी में थे। इस की शिकायत भी वहां की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने वहां आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर श्रद्धालुओं के रहने का उचित प्रबंध न होने पर उन्होंने शिकायत की थी। इस मामले को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ओकाफ बोर्ड पाकिस्तान के अधिकारियों से समक्ष भी उठाया गया था। इसके बाद श्रद्धालुओं के रहने की अच्छी व्यवस्था की गई। आश्वासन मिला है कि भविष्य में श्रद्धालुओं को पाकिस्तान यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी नही उठानी पड़ेगी। सिख श्रद्धालुओं का यह जत्था 25 नवंबर को अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान गया था।