अबोहर में शनिवार को बदमाशों ने दिनदिहाड़े घर में घुसकर महिला को तेजधार हथियारों से घायल कर दिया और सोना लूट कर ले गए। बदमाश महिला को घायल अवस्था में घर के स्टोर में बंद कर करके चले गए। जब महिला का पति घर पहुंचा तो घर में बिखरा खून देखकर सन्न रह गया। उसके शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए और घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। 

जानकारी के अनुसार शहर की गली नंबर 10 के निवासी आढ़ती तेज प्रकाश नागपाल की पत्नी विजय नागपाल रोजाना की तरह मंदिर गई थी, जबकि वे अनाज मंडी चले गए थे। करीब 11 बजे तेज प्रकाश किसी काम से घर आए तो देखा बाहर से दरवाजा बंद था। जब उन्होंने दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया तो देखा कि फर्श पर खून ही खून बिखरा हुआ था और उनकी पत्नी घर के स्टोर में खून से लथपथ पड़ी थी। उनके सिर पर तेजधार हथियारों से वार किया गया था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों की मदद से पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना सिटी वन पुलिस को दी।

घायल महिला ने बताया कि जब वह मंदिर से घर आई तो इसी दौरान दो युवक उसका पीछा करते हुए घर आ गए और घर में घुसकर उस पर तेज धार हथियारों से हमला करते हुए सोने की चेन व कानों में पहने टॉप्स उतार कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। घर से और क्या कुछ गायब हुआ है इसके बारे में अभी उन्हें कुछ पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया और घायल महिला के बयान कलमबद्ध किए।