पठानकोट के नंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेल्ड गांव में शुक्रवार सुबह भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। यह घटना करीब 11 बजे की है, जब हेलीकॉप्टर अचानक गांव के एक खेत में उतरा, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।

हालांकि राहत की बात यह रही कि इस लैंडिंग में कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अचानक हुए इस घटनाक्रम से क्षेत्र में दहशत फैल गई। हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई विमान संबंधी घटनाओं के मद्देनज़र, इस लैंडिंग को लेकर लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है।

एयरफोर्स के अधिकारियों की ओर से अब तक इस आपात लैंडिंग के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही किसी अधिकारी ने इस विषय पर मीडिया से जानकारी साझा की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी और भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किए।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी एक अपाचे हेलिकॉप्टर की तकनीकी कारणों से इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पठानकोट की यह लैंडिंग भी किसी तकनीकी समस्या की वजह से की गई हो सकती है। फिलहाल जांच और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।