अमृतसर में सिविल अस्पताल में इंस्टाल हो गया एयर आक्सीजन प्लांट

कोरोना काल में सांसों की किल्लत दूर करने के लिए अमृतसर में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांटों में से एक बनकर तैयार हो गया है। जिसे एक सप्ताह के भीतर आम जनता के सुपुर्द कर दिया जाएगा। वहीं दो ऑक्सीजन प्लांटों का काम चल रहा है। जिसमें से एक सिविल अस्पताल अजनाला तो दूसरा बाबा बकाला साहिब में है।

सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर व आई स्पेशलिस्ट डॉ. चंद्र मोहन ने जानकारी दी है कि सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट इंस्टाल हो चुका है। इस ऑक्सीजन प्लांट की खासीयत है कि यह एक मिनट में 1000 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार करेगा, जो पूरे सिविल अस्पताल के मरीजों के लिए उपयुक्त है।

इस प्लांट को पार्किंग के एक तरफ और एमरजेंसी के सामने इंस्टाल किया गया है। मात्र पावर सप्लाई अब इसे दी जानी है। जिसकी पेमेंट सिविल अस्पताल पहले ही कर चुका है।

अन्य दोनों में 250 लीटर प्रति मिनट की कैपेसिटी

सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब और सिविल अस्पताल अजनाला में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द तैयार हो जाएंगे। इन दोनों ही प्लांटों की कैपेसिटी 250 लीटर प्रति मिनट की है। इन प्लांटों के इंस्टाल होने के बाद मरीजों को लगातार ऑक्सीजन मिलती रहेगी, इसके साथ ही दोनों अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जीएनडीएच भी हो चुका है अपडेट

कोरोना काल से पहले सिर्फ गुरु नानक देव अस्पताल ही एकमात्र सरकारी अस्पताल था, जहां ऑक्सीजन प्लांट लगा था। इस प्लांट की कैपेसिटी पहले 6 टन लिक्विड ऑक्सीजन को स्टोर करने की थी। लेकिन अब इस प्लांट की कैपेसिटी को 36 टन कर दिया गया है। वहीं इस अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट कैपेसिटी का प्रेशर स्विंग एडजोर्पशन (पीएसए) प्लांट भी लगा दिया गया है। यह प्लांट हवा से ऑक्सीजन खींचकर मरीजों तक पहुंचाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here