खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद बने अमृतपाल सिंह को लेकर एक नया दावा सामने आया है। आरोप है कि नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल अब नशे की आदत का शिकार हो चुका है।
हाल ही में पुलिस द्वारा अदालत में दाखिल एक चालान में अमृतपाल के पूर्व सहयोगी भगवंत सिंह बाजेके उर्फ 'प्रधानमंत्री' के हवाले से यह दावा किया गया है कि अमृतपाल जेल में मादक पदार्थों का सेवन कर रहा है। यह रिपोर्ट उस केस से जुड़ी है, जिसमें अमृतपाल सिंह पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप लगे हैं।
हालांकि, अमृतपाल के वकील ने इन आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा है कि यह केवल अफवाह फैलाने की कोशिश है और इसका कोई प्रमाण नहीं है।
बता दें कि मार्च 2023 में अमृतपाल सिंह को उनके 10 साथियों के साथ गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था। अब अन्य सभी आरोपियों को अन्यत्र भेजा जा चुका है, जबकि अमृतपाल अभी भी डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।
वहीं, अमृतपाल का परिवार उनके खिलाफ लगे एनएसए को हटवाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की तैयारी कर रहा है।
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।