अमृतपाल की पत्नी अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में, लंदन भागने की फिराक में थी

भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया. वह लंदन जाने की फिराक में थी. लेकिन फ्लाइट पर बैठने से उन्हें रोक लिया गया. अभी अमृतपाल सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है. 

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर के खिलाफ देशभर में अभी कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है. किरणदीप कौर के यूके में रहते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक्टिव मेंबर होने के मामले को लेकर भी पंजाब पुलिस या केंद्रीय एजेंसियों के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है, न ही उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ है. हालांकि, अमृतपाल की पत्नी को उसी कानूनी प्रक्रिया के तहत रोका गया है, जिसके तहत फरार आरोपियों के परिवार और उसके जानने वालों से पूछताछ की जाती है. 

फरार चल रहा अमृतपाल

पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी. इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में कामयाब हो गया था. तब से पुलिस लगातार उसके तलाश में जुटी है. इतना ही नहीं पुलिस उसके परिवार के लोगों और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है. 

किरणदीप कौर कौन है?

अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में UK की एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी. फरवरी में अमृतपाल से शादी के बाद किरणदीप कौर पंजाब ही रहने लगीं और इन दिनों अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रहती हैं. किरणदीप की पारिवारिक जड़ें जालंधर में बताई जाती हैं.

किरणदीप और अमृतपाल की शादी अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा गठित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के महीनों बाद हुई थी.

किरणदीप कौर से हो चुकी पूछताछ

पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों उसकी पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की थी. ये पूछताछ अमृतपाल सिंह की गतिविधियों के लिए कथित विदेशी फंडिंग के सिलसिले में की गई थी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि अमृतपाल को 35 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है. सूत्रों ने कहा कि पंजाब पुलिस फंडिंग तंत्र का पता लगाने के लिए अमृतपाल, उनकी पत्नी, पिता और अन्य रिश्तेदारों के बैंक खातों की भी जांच कर रही है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अमृतपाल सिंह ने विदेशी स्रोतों से मिले पैसों को खर्च कर अपने और अपने आदमियों के लिए नई एसयूवी खरीदी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here